कन्नौज, अप्रैल 2 -- तालग्राम, संवाददाता। छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट की गई। जब पीड़िता की मां ने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी गई। पीड़िता थाने पर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि हल्का इंचार्ज ने आरोपित रिहा कर उलटा पीड़िता पर कार्रवाई की धमकी देकर थाने से भगा दिया। वीडियो एक्स पर वायरल होने के बाद एडीजी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि आपका हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता। वहीं पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने बताया कि वह उसकी मां घर पर अकेली थी। अकेला पाकर युवक ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। जब पीड़िता ने सारी घटना मां को बताई तो उन्होंने उलहना दिया। जिसके...