फिरोजाबाद, अप्रैल 26 -- फरिहा नगर में थाने के एक दरोगा ने कुल्फी बेचने वाले ठेला संचालक के साथ मारपीट कर दी। सावरिया नाम से ठेला लगाने वाले दुकानदार के साथ मारपीट को लेकर अन्य दुकानदारों में गुस्सा व्याप्त है। थाने के दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अपना परिवार चलाने के लिए ठेला लगता हैं और कोई बात है तो उसे बताया जा सकता है। मारपीट कर दबंगई क्यों दिखाई गई। थाने पर लोगों ने पहुंचकर गुस्सा जाहिर किया। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...