सहारनपुर, नवम्बर 29 -- कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन पर कब्जा नही मिलने से परेशान दो सगी बहने कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ़ गई। युवतियों ने हल्का दरोगा पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। शनिवार को कोतवाली परिसर में धरने पर बैठी गांव साहबामाजरा निवासी युवती मीना व रीना ने बताया उनके घेर संबंधित भूमि का विवाद कईं वर्षों से सिविल कोर्ट में चल रहा था। उनका दावा है कि बीते 18 नवंबर को कोर्ट द्वारा मुकदमे का निर्णय उनके पक्ष में दिया गया और पुलिस को मौके पर पहुंचकर उनकी सहायता करने के आदेश दिए गए। युवतियों ने आरोप लगाया कि वह कईं दिनों से कोतवाली में मदद की गुहार लगा रही हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही। दोनों बहनो ने इस संबंध में हल्का दरोगा पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस बात से क्षुब्ध युवतियां भाकियू (डब्ल्यूएफ) के प्रदेश अध्यक्ष शे...