आगरा, अप्रैल 27 -- कोतवाली में तैनात एक दरोगा की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीने में दर्द होने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें उपचार को सीएचसी पहुंचाया। रेफर कराने के बाद उन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस के मुताबिक सोरों कोतवाली में तैनात एसआई श्याम किशोर अवस्थी शनिवार की रात अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां से हार्ट अटैक का केस बताकर बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने भी उनकी मृत्यु का कारण संभावित हार्ट अटैक बताया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया और उनसे बातचीत भी की। पुलिस ने बताया...