हमीरपुर, नवम्बर 16 -- समझाते-समझाते थक गया, नहीं मानी, इसलिए मारा 0 सीएचसी मौदहा में मेडिकल के दौरान आरोपी दरोगा ने किया खुलासा 0 घटना वाली रात में भी किरन को कार में समझाता रहा दरोगा फोटो नंबर 12- पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी दरोगा अंकित यादव। हमीरपुर/मौदहा, संवाददाता। वर्ष 2024 में कबरई में तैनाती के दौरान किरन के संपर्क में आए दरोगा अंकित यादव की माने तो वो किरन को समझाते-समझाते थक चुका था। उसकी फरमाइशों ने उसे परेशान कर दिया था। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो उसने उसकी हत्या कर दी। घटना वाली रात भी वो किरन को कार में समझा रहा था कि उसका पीछे छोड़ दे। मौदहा सीएचसी में मेडिकल के लिए पहुंचे आरोपी दरोगा अंकित ने बताया कि किरन ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना उसे मिली थी। जिसके लिए दो-तीन ...