उन्नाव, जुलाई 2 -- बांगरमऊ। पूर्व की घटना में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार में बस की टक्कर लगने से हुई दरोगा की मौत मामले में पुलिस ने साथी हेड कांस्टेबल की तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अमेठी कोतवाली में तैनात दरोगा मंजीत सिंह एक युवती की बरामदगी के बाद राजस्थान से अमेठी लौट रहे थे। तभी बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक बस में टकरा गई। इस हादसे में दरोगा मंजीत की मौत हो गई थी तथा साथी हेड कांस्टेबल घायल हो गया था। अब कुछ स्वास्थ्य सुधार होने के बाद हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी ने बस चालक के विरुद्ध कोतवाली बांगरमऊ में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने बस नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...