कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के रक्सौली गांव निवासी अमर सिंह (35) पुत्र मतरंजन सिंह शनिवार को किसी काम से पश्चिमशरीरा बाजार गए थे। लौटते समय बाइक में पेट्रोल कम होने पर वे पुनवार पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। फायर स्टेशन के पास अचानक स्थानीय थाने पर तैनात दरोगा ने कार मोड़ दी। आरोप है कि उन्होंने इंडीकेटर भी नहीं दिया। इससे बाइक सवार अमर सिंह कार में जाकर भिड़ गए। गंभीर हालत में उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...