बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- रामसनेहीघाट। एसआईआर अभियान में दरियाबाद विधानसभा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां कुल 4,15,807 मतदाताओं में से 30,917 शिफ्ट, 12,061 मृतक, 10,244 पता न चलने वाले, और 4,677 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता चिह्नित हुए हैं। कुल 58,917 नामों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। डिजिटाइजेशन में दरियाबाद ने 84 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि तहसीलदार एसएन. उपाध्याय, नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी और सुधाकर पांडे की सक्रिय भूमिका सर्वे सफलता का मुख्य आधार रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...