छपरा, मई 23 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनवारीपुर में आई बारात में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर बाराती सराती में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों तरफ से करीब छह लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। ग्रामीणों ने बाराती वालों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। घायलों में अरुण राय,मुकेश कुमार, मंटेश कुमार,जालंधर कुमार आदि शामिल हैं। घटना गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे की है। जानकारी के अनुसार बनवारीपुर में छोटेलाल राय की पुत्री की बारात पटना से आई हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बारात में आर्केस्ट्रा का नाच चल रहा है।बाराती लोग अश्लील गाना गंवा रहे थे। ग्रामीणों द्वारा जब रोका गया तो बराती वाले फायरिंग करने लगे। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना के कारण बारातियों में कुछ देर...