अमरोहा, जनवरी 30 -- क्षेत्र के गांव दरियापुर बुजुर्ग में बुधवार को सपा की पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। छुट्टा पशुओं का आंतक बढ़ रहा है। इसके बाद भी सरकार छुट्टा पशुओं से निजात दिलवाने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है। युवाओं के बेरोजगार होने के साथ ही आम जनता महंगाई से परेशान है। सरकार जनता के मुद्दों पर ध्यान न देकर हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का काम कर रही है। विधानसभा चुनाव में जनता को इसका बदला लेना होगा। सपा के साथ जुड़कर किसान विरोधी सरकार को हटाना होगा। मंडी धनौरा विधानसभा अध्यक्ष आमिर रजा जैदी ने कहा कि गांव-गांव पीडीए चौपाल लगाकर पिछडों, दलितों, अल्पसंख्यकों आदि को पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान अमन चौधरी, चौधरी समरप...