कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- पड़ोसी युवक ने बहाने से अपने घर बुलाकर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी से दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि उलाहना देने पर आरोपी के माता-पिता ने भी अभद्रता करते हुए पीड़िता को पीट दिया। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि 25 नवंबर को पड़ोस के रहने वाले युवक ने बहाने से उसको अपने घर पर बुलाया। वहां दुराचार का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई की। इसके बाद कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए भगा दिया। घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। परिवारवालों के साथ पीड़िता उलाहना देने के लिए आरोपी के माता-पिता के पास गई तो उन लोगों ने भी गाली-गलौज करते हुए...