लखनऊ, जून 6 -- हिन्दुस्तान फालोअप -केजीएमयू के डॉक्टरों ने शौच का कृत्रिम रास्ता बनाया -एक सप्ताह डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती रहेगी बच्ची लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराई गई दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची की शुक्रवार को सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर पेट से शौच का रास्ता बनाया। जबकि जख्म गहरे होने के कारण प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन नहीं किया जा सका। हालत खतरे से बाहर बताई गई है। आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे से बच्ची को अगवा कर दरिंगदगी की गई थी। खून से लथपथ ढाई साल की बच्ची को गुरुवार को केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. जेडी रावत की देख-रेख में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद से बच्ची की तबीयत में सुधार है। हालत खतरे से बाहर है। डॉ. जेडी रावत ने बत...