शामली, जून 16 -- थाना क्षेत्र के गांव चढ़ाव में बाइक सवार पिता पुत्र द्वारा अभद्रता का विरोध करने पर आरोपी ने दराती से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए शामली प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम चढाव निवासी उमरदीन ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि एक सप्ताह पूर्व गांव चढाव से घसौली किसी कार्य के लिये जा रहा था। जब वह सुबह करीब 9.30 बजे गांव से बाहर पहुंचा तो गांव के ज्ञानेन्द्र पुत्र तिलकराम ने उसकी बाइक को रोक लिया ओर जबरन बैठने लगा पीड़ित के पुत्र उसमान ने उसको मना किया तो ज्ञानेन्द्र ने गाली गलौच शुरु क...