गोपालगंज, अगस्त 12 -- भोरे। स्थानीय थाने के सिसई मकतब टोला से दरवाजे पर खड़ी बोलेरा चोरी कर ली गई है।मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि विजयीपुर थाने के बनकटा गांव के विनोद कुमार राय की बोलेरो गाड़ी भोरे थाने के सिसई मकतब टोला का सफीउल्लाह चलाता है। इसी क्रम में गत 8 अगस्त को वह बोलेरो लेकर भटनी गया था।लौटते में देर हो गई तो अपने दरवाजे पर लगाकर घर में सोने चला गया।सुबह में उठा तो गाड़ी गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...