देवरिया, जुलाई 1 -- पिण्डी, हिन्दुस्तान संवाद। लार थाना क्षेत्र के पिण्डी में सोमवार की रात एक ही घर से दो भैंस चोरी हो गई है। पिण्डी निवासी बिंद कुमार पटेल की दो भैंस दरवाजे पर बांधी गई थी। रात में दोनों भैंस चोरी हो गई। दोनों की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपए बताया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र के पशुपालक दहशत में हैं। पीड़ित पशु स्वामी ने लार थाने ने तहरीर देकर अपने पशुओं के बरामदगी हेतु गुहार लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...