मिर्जापुर, जून 28 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में शनिवार को अमरनाथ यादव के घर के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में उनकी पत्नी सतिया देवी आ गई l पत्नी को बचाने गए अमर नाथ को भी बिजली करेंट की चपेट में आ गए l आसपास मौजूद लोगों किसी तरह से पति-पत्नी को बचाया l गांव में फैले डायरिया की वजह से कैंप कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह के प्रभारी चिकित्साधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच कर आनन फानन में अपनी कार से पीएचसी पर ले जाकर उपचार शुरू करवा दिया । दोनों की हालत अब खतरे की बाहर बताई जा रही है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...