फतेहपुर, जुलाई 6 -- खखरेरु। थाना क्षेत्र के हाकिमपुर खंतवा डेरापर में शनिवार रात पड़ोसी के दरवाजे बकरी जाने को लेकर लाठी डंडे चल गए। जिसमें सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है। हाकिमपुर खंतवा डेरा पर निवासी इशहाक अहमद ने बताया कि उसकी बकरी शनिवार देर शाम करीब सात बजे पड़ोसी के दरवाजे चली गई थी। जिस पर उसकी पत्नी आयशा बानो बकरी पकड़ने गई। इसी में पड़ोसी गाली गलौज करने लगे। आयशा विरोध करती इसके पहले ही पड़ोसी लाठी डंडा लेकर आये मारने पीटने लगे। मारपीट देख बेटा, भाई वह बचाने पहुंचा तो पड़ोसी परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। सात लोग घायल हुए हैं। थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिली है। दो पक्षों में मारपीट हुई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...