कौशाम्बी, मई 25 -- मंझनपुर कोतवाली के भड़ेसर निवासी राजकुमार उर्फ अंधू पुत्र रामनेवाज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार की रात को घर के बाहर सो रहा था। इसी दौरान गांव का ही मघऊ ने उसको शराब के नशे में गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। इसका उसने विरोध किया तो उसने अपनी पत्नी गीता देवी के साथ मिलकर उसको चारपाई पर ही लाठी-डंडे से जमकर पीटा। इससे उसको गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल को लेकर मेडिकल कालेज गई। इलाज के बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर आरोपी मघऊ व उसकी पत्नी गीता देवी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...