बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बछवाड़ा। रानी-एक पंचायत के बैंक बाजार स्थित एक दरवाजे पर लगी पल्सर बाइक की चोरी हो गई। पीड़ित रुदौली पंचायत के वार्ड संख्या- 12 निवासी अशोक यादव के पुत्र अजय कुमार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर कहा है कि रविवार को बैंक बाजार निवासी अपने मित्र दिलीप कुमार के यहां उन्होंने अपनी बाइक लगाकर देवघर जल चढ़ाने गया था। वहां से लौटने के बाद सोमवार की अहले सुबह जब वह मोटरसाइकिल लेने पहुंचा तो उसकी बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का अता-पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...