गंगापार, सितम्बर 6 -- दरवाजे पर बंधी भैंस अज्ञात चोर खोल ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब पशुपालक को भैंस नहीं मिली, तो उसने थाने में सूचना दी। सूचना पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी सईद खां ने थाने में सूचना दी कि 10 अगस्त को रात दरवाजे पर बंधी उनकी भैंस अज्ञात चोरों ने गायब कर दी। अपने स्तर से पशुपालक ने काफी खोजबीन की, लेकिन भैंस का पता नहीं लगा। पीड़ित ने थक हारकर थाने में तहरीर दी। तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...