बक्सर, फरवरी 3 -- पेज तीन के लिए ----- सिमरी। थाना क्षेत्र के आशा पड़री गांव में सोमवार की सुबह नर्वदेश्वर तिवारी का शव उनके घर के दरवाजे पर लटका देख सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतार कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मौत की घटना की जांच चल रही है। घटना के समय मृतक के घर में कोई अन्य परिवार का सदस्य नहीं था। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के पुत्र को दी। जो बक्सर में मजदूरी करता है। गांव से दो दिन पूर्व बक्सर गया था। इसी बीच यह मौत घटना हो गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...