देवरिया, जुलाई 7 -- भलुअनी, हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन होने के बाद रविवार की सुबह युवक का शव घर के दरवाजे पर फंदे से लटकता हुआ मिला। उसका शव विद्युत केबल के सहारे लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भलुअनी के वार्ड नं. 12 जयप्रकाश नगर निवासी विवेक विश्वकर्मा (30) पुत्र रमाकान्त फर्निचर का काम करता था। परिजनों की मानें तो रविवार की सुबह पत्नी से किसी बात को लेकर उसकी अनबन हो गई, जिसके बाद वह घर के दरवाजे पर विद्युत केबल के सहारे फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद उसका शव फंदे से लटकता हुआ देखकर परिजन दंग रह गए और चीखने- चिल्लाने लगे। उनके रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ल...