मिर्जापुर, अगस्त 31 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के बौंता विशेषर गांव में पुरानी रंजिश में लामबंद होकर पड़ोसी ने दरवाजे पर चढ़कर महिला को मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। गांव निवासी 40 वर्षीया रामकली पत्नी बनवारीलाल बिंद ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ सीसीटीवी कैमरा व बिजली का स्मार्ट मीटर तोड़ने, मोबाइल छिनैती तथा जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है। बताया कि पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने मारपीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर बौंता विशेषर गाँव निवासी शशिकांत, सुनील, ममता देवी व निशा देवी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...