कन्नौज, जनवरी 15 -- तालग्राम, संवाददाता। अमोलर गांव में भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक विधवा महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। महिला का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसके देवर के विरुद्ध ही शांति भंग की कार्रवाई कर दी। थाना क्षेत्र के अमोलर निवासी शाहिना ने बताया कि करीब 40 दिन पूर्व उसके पति नसीम की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से गांव के चार लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से लगातार विवाद कर रहे हैं। आरोप है कि दरवाजे पर लगे हैंडपंप में समरसेबल डालने की शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे पानी भरने से भी रोक दिया। मंगलवार को आरोपी उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पहुं...