पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। घर के दरवाजे पर खड़े युवक के साथ कुछ लागों ने गाली गलौज किया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। बचाने आए परिजनों की भी आरोपियों ने पिटाई लगा दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी मलखान सिंह ने बताया कि 1 नबंवर को उनका बेटा मुकेश घर के दरवाजे पर खड़ा था। पुरानी रंजिश के चलते रामचंद्र पुत्र बिहारीलाल, सिद्धांत पुत्र रामचंद्र और राकेश पुत्र संदर लाल उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध पर सभी ने लात घूंसों से मुकेश की पिटाई लगा दी। बचाने आईं सुनीता देवी के सिर पर आरोपी सिद्धांत ने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। इससे महिला का सिर फट गया। मां बेटे ने छिपकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने घर में घुसकर उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की। रिपोर्ट दर्ज क...