कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम कोतवाली के सौंरई बुजुर्ग गांव में 12 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे दरवाजे पर खड़ी गीता देवी पत्नी श्लोक कुमार को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया था। हादसे में गीता देवी को गंभीर चोटें आई थी। आनन-फानन महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया। गीता देवी के भांजे विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...