प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा सकरदहा गांव निवासी आशीष कुमार पटेल ने बीती रात अपना ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़ा किया था। चोर रात में ट्रैक्टर उठा ले गए, हालांकि चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिख रहे हैं जिसमें एक बाइक से जा रहा है दूसरा ट्रैक्टर ले जा रहा है। दरवाजे से ट्रैक्टर चोरी होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित आशीष कुमार ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। चौकी प्रभारी दीन दयाल कश्यप ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...