औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव में सुरेंद्र प्रसाद के दरवाजे पर खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद पेशे से चालक हैं और संबंधित स्कार्पियो उपहारा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के एक व्यक्ति की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि चालक काफी दिनों से गाड़ी अपने दरवाजे पर खड़ी करता था। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...