गोरखपुर, मई 7 -- सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज क्षेत्र के महादेवा बाज़ार में मंगलवार को एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल चोर उठा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अर्जुन गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता महादेवा बाज़ार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को अपनी बाइक अपने दरवाजे पर खड़ी कर जैसे ही अंदर गया, एक अज्ञात व्यक्ति मेरी बाइक स्टार्ट कर लेकर भाग गया। बाहर निकला तो बाइक गायब थी। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन गाड़ी नहीं मिली। सिकरीगंज थाने पर लिखित तहरीर देकर इसकी शिकायत दर्ज करा कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...