छपरा, नवम्बर 23 -- जलालपुर। थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दरवाजे पर खड़ी एक बाइक की चोरी शनिवार की रात में कर ली गई है। इस संबंध में बाइक के मालिक प्रशांत कुमार ने थाने में सूचना दी है। दी गई सूचना में कहा गया है कि रात में करीब 11 बजे खाना खाने के बाद घर में सोने के लिए चले गए। सुबह में देखा तो बाइक दरवाजे पर नहीं मिली। किसी अज्ञात चोर ने बाइक की चोरी कर ली है। शराब पी कर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार जलालपुर। स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक माधोपुर गांव का रवि कुमार सिंह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...