सीवान, जनवरी 11 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा जोगी टोला गांव से चोरों ने दरवाजे पर खड़ी एक पिकअप को निशाना बनाते हुए एक पिकअप गाड़ी को आसानी से चोरी कर ली। पीड़ित थाना क्षेत्र के कोइरी गांवा जोगी टोला गांव निवासी जावेद अली की पत्नी शबनम खातून ने बड़हरिया थाने में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित शबनम खातून ने बताया कि रात करीब 9 बजे उनके पति चालक ने पिकअप गाड़ी घर के दरवाजे के सामने खड़ी कर दी। भोजन के बाद पूरा परिवार सोने चला गया। जब देर रात करीब 3 बजे जब वे उठकर बाहर निकले तो दरवाजे के सामने से गाड़ी गायब थी। इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ आसपास काफी पूछताछ की लेकिन गाड़ी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...