औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के बरहेता गांव की लीला देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही रमेश राम और उपेंद्र राम पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। कही है कि दोनों ने उनके दरवाजे पर आकर लाठी-डंडे से हमला किया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...