गोरखपुर, जून 2 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में रविवार की रात में दरवाजे के सामने सड़क के किनारे खड़ी कार का मनबढ़ों ने शीशा तोड़ दिया। सोमवार को पीड़ित कार स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। भटहट कस्बा के राम जानकी नगर निवासी ऋषि ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि भटहट पिपराइच सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। सड़क के किनारे गड्ढा खोदने के कारण कार रात में सड़क के किनारे खड़ी कर दिए थे। रात में 12.21 मिनट पर बाइक पर सवार दो युवकों ने कार का शीशा तोड़ दिया। उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...