बस्ती, अप्रैल 8 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार में रात दरवाजे का ताला काटकर ढाबे में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चौरी बाजार निवासी राजकुमार ने बाजार में ढाबा खोल रखा है। रविवार को राजकुमार नवरात्र के भंडारे में शामिल होने गए थे। सुबह जब वह ढाबे पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर पहुंचने पर देखा कि ढाबे से दो गैस सिलेंडर, पंखा, फ्रिज, भोजन बनाने के बर्तन इत्यादि चोरी हो चुका था। राजकुमार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में पूछे जाने पर परसरामपुर के एसएचओ दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच पड़तालकररहीहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...