बरेली, नवम्बर 17 -- दरवाजा लगाने के विवाद में मोहल्ले के लोगों ने एक परिवार से गालीगलौज करके धमकी दी और काम रुकवा दिया। इस मामले में थाना इज्जतनगर में शिकायत की गई है। कंजा दासपुर निवासी नरोज खां का कहना है कि जलभराव के कारण वह अपने पुश्तैनी मकान को ध्वस्त करके दोबारा निर्माण करा रहे हैं और घर का दरवाजा सरकारी रास्ते पर लगा रहे हैं। मगर मोहल्ले में रहने वाला एक डेयरी संचालक रास्ते को निजी बताकर विरोध कर रहा है। इसके चलते एक महीने से उनका काम रुका हुआ है। शनिवार को जब वह काम करा रहे थे तो दूसरे पक्ष के सात-आठ आरोपियों ने वहां पहुंचकर बल्ली को गिराकर काम रुकवा दिया और उन लोगों को गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इस मामले में थाना इज्जतनगर में शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...