बांदा, जुलाई 14 -- बांदा, संवाददाता। मां-बाप और भाइयों के खेत जाने के बाद एक युवती ने फांसी लगा ली। शाम को घरवाले खेत से लौटे, तब घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पुलिस ने शव पीएम को भेजा। बिसंडा थानाक्षेत्र के ओरन गांव के मजरा चोहकापुरवा निवासी 20 वर्षीय रानी पुत्री लालबहादुर रविवार को घर में अकेली थी। मां माया दो बेटों को लेकर खेत धान की बेड़ लगवाने और पिता मवेशी चराने गए थे। इसी बीच सूना मौका देख रानी ने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगा ली। शाम को घरवाले खेत से लौटे। घर के दरवाजे बंद मिले। कुंडी खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर घरवाले अंदर पहुंचे। बेटी को फंदे से लटका देख चीख पड़े। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर प...