शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- निगोही थाना क्षेत्र के घाटवोझ गांव निवासी रामवती ने बताया कि उसके मकान के सामने खाली जमीन पड़ी है। दबंग पड़ोसी उस जमीन पर अपना कब्जा चाहते है। कई बार उन लोगो‌ ने‌‌ कब्जे‌ का प्रयास किया।‌ कल रात बारह बजे जमीन‌ पर कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगो ने बुजुर्ग महिला की दीवार और दरवाजा तोड़ दिया। विरोध करने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी महिला शनिवार को थाने आई। तहरीर देकर पुलिस को पूरी घटना बताते हुए न्याय की मांग की।‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...