प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- कुंडा, संवाददाता। घर में अकेली रही महिला आगे के बरामदे में सो रही थी। चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे, घर में रखी नकदी जेवरात समेत लाखों का सामान समेट ले गए। कुंडा के कनावां गांव निवासी विवेक कुमार दिल्ली में रहता है। विवेक की मां अकेली घर में रहती है। शुक्रवार रात हुए घर के आगे के बरामदे में सो रही थी। चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे। घर में रखा तीन हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई तो हड़कंप मच गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...