फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 29 -- फर्रुखाबाद। जहानगंज कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गई। कस्बा निवासी गंगाश्री शुक्रवार को रोज की तरह घर का मुख्य लोहे का दरवाजा खोल रही थीं कि तभी अचानक दरवाजे का बुश टूट गया। संतुलन बिगड़ते ही भारी लोहे का दरवाजा उनके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। दरवाजे के गिरते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन गंगाश्री को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्धा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...