गिरडीह, नवम्बर 11 -- बगोदर, प्रतिनिधि। चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा है। वहां भी चोरी कर ली गई है। इतना ही नहीं बच्चों पर भी चोरों को तरस नहीं आया। बच्चों के बीच परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन योजना के अनाजों को भी नहीं छोड़ा। बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा पंचायत अंतर्गत जमुनिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार को स्कूल खुलने पर विद्यालय परिवार को इसकी जानकारी हुई। मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक उज्जवल कुमार मिश्रा के द्वारा बगोदर थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार, चोरों ने स्कूल की दूसरी मंजिल के दो कमरों के दरवाजे में लगे ताला और कुंडी को तोड़कर सामान की चोरी कर ली है। चोरों के द्वारा एक आलमीरा, चार कुर्सिय...