कानपुर, अक्टूबर 9 -- केशवपुरम अशोक वाटिका चौराहा के पास दरवाजा कारोबारी मोहम्मद मेराजुद्दीन को निवेश का झांसा देकर एक दंपति ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर 1.52 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। कारोबारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कारोबारी के मुताबिक आरोपित दिलशाद अहमद ने पिछले दो वर्षों में उसके व उसकी पत्नी के नाम पर विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थानों से फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक करोड़ 52 लाख 36 हजार दो सौ रुपए का लोन कराया। जिसके बाद शातिर दिलशाद ने यह पूरी रकम अपनी पत्नी नसीम आफरीन, बेटे इनशाल अहमद और साथी फिरोज के खातों में ट्रांसफर करा निकाल ली। इतना ही नहीं शातिर ने उनके क्रेडिट कार्डों की लिमिट का भी दुरुपयोग किया। आरोप है कि अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर जब मो. मेराजुद्दीन ने विरोध ...