दरभंगा, अप्रैल 25 -- दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मधुबनी के बिदेश्व रस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नमो भारत रैपिड ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया। इससे दरभंगा से पटना की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ गयी है। इस ट्रेन का शुभारंभ होने पर जिले के लोगों ने खुशी जतायी है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दरभंगा जंक्शन पर भी वर्चुअल माध्यम से हुआ। इसमें स्थानीय सांसद व विधायक सहित कई राजनेताओं के साथ रेलवे के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। नमो भारत रैपिड ट्रेन जयनगर से पटना के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। जयनगर से जहां इसका परिचालन रविवार को नहीं होगा, वहीं पटना से शनिवार को परिचालन स्थगित रहेगा। यह ट्रेन यात्रियों को दरभंगा से पटना सवा चार घंटे से भी कम समय में पहुंचा देगी। इस...