हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- हाजीपुर। सं.सू. यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-वाराणसी-प्रयागराज-उज्‍जैन के रास्ते दरभंगा से अहमदाबाद के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 05599 दरभंगा-अहमदाबाद वन-वे स्पेशल दिनांक 10.12.2025 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर 19.25 बजे समस्तीपुर, 20.30 बजे मुजफ्फरपुर, 21.25 बजे हाजीपुर, 21.38 बजे सोनपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.12.2025 को 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...