दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। केंद्र की मोदी सरकार की हर महत्वपूर्ण योजना से दरभंगा शहर और संसदीय क्षेत्र को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। दरभंगा को स्मार्ट सिटी में विकसित करने साथ ही दरभंगा शहर में पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की पहल को साकार करने के लिए उन्होंने केंद्रीय शहरी आवास तथा ऊर्जा मंत्री का इन विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया है। इसका यथाशीघ्र साकारात्मक परिणाम सामने आयेगा। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि उनकी पहल पर ऊर्जा मंत्रालय ने मिथिला में चर्चित सीएम साइंस कॉलेज में सौ बेड के छात्रावास का निर्माण हुआ है जो यहां के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी उपलब्धि...