दरभंगा, जुलाई 18 -- दरभंगा। दरभंगा और मिथिला के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से दरभंगा में बनकर तैयार बिहार के दूसरे आईटी पार्क का लोकार्पण करेंगे। साथ ही दरभंगा से गोमतीनगर लखनऊ के बीच नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही नरकटियागंज से रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। ये बातें सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मोतिहारी जाने के लिए विशेष विमान से दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर आएंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी जाएंगे। दरभंगा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। सांसद डॉ. ठाकुर ने केंद्र सरकार तथा पीएम मोदी द्वारा रेलवे के क्षेत्र में किए गए योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि...