सहरसा, मई 19 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने दरभंगा और कटिहार की ट्रेनों का विस्तार करने की मांग ईसीआर के जीएम व समस्तीपुर मंडल के डीआरएम से की है। भेजें ज्ञापन में एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सहरसा की ट्रेनों को विस्तार कर सुपौल, पूर्णिया व लौकहा तक भेज दिया जाता है। दरभंगा और कटिहार की किसी भी ट्रेन का विस्तार सरायगढ़, सुपौल, ललितग्राम और पूर्णिया कोर्ट तक नहीं किया गया है। यह सहरसा व आसपास के लोगों के साथ भेदभाव नहीं तो और क्या है। राजनीतिक दवाब में सहरसा के साथ भेदभाव करना बंद करें: युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश ने कहा कि राजनीतिक दवाब में पूर्व मध्य रेल के उच्चस्थ अधिकारियों के द्वारा सहरसा की ट्रेनों को दूसरे जिले भेजकर सहरसा के नागरिकों के साथ भेदभाव क...