दरभंगा, नवम्बर 17 -- दरभंगा। डीएमसीएच एनाटोमी डिपार्टमेंट की ओर से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में नेटकॉन 72 के राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ दरभंगा मेडिकल कॉलेज की सौवीं सालगिरह भी मनायी गयी। इस अधिवेशन में भारत के लगभग सभी राज्यों से डॉक्टर आए थे। भारत के अलावा मलेशिया, नेपाल और दुबई से भी डॉक्टर इस सम्मेलन में भाग लेने आए थे। इससे पहले गत 13 नवंबर को सीएमई और छह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। उसमें 65 डिलीगेट्स शामिल हुए। प्लानिटेशन वर्कशॉप में 70 डिलीगेट्स शामिल हुए। इसे केरल से हरिकृष्ण ने करवाया। जीनेटिक्स में 30 डिलीगेट्स शामिल हुए। दिल्ली एम्स से डॉ. रीमा दादा और डॉ. मनोज कुमार ने एविडेंस बेस्ट को कंडक्ट किया। क्वालिटी इंसोरेंस डॉ. रंजीत गोहा, आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल ने कंडक्ट किया। इसमें 15 चिकित्सक शामिल हुए। मिक्रोमेट्री वर्कशॉप डॉ. ...