दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। दरभंगा में शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ सैकड़ों युवा एक साथ आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। शहर के लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में युवा शंखनाद कार्यक्रम होगा। यह जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मंत्री बालेन्दु झा ने कहा कि इस कार्यक्रम में दरभंगा पश्चिमी व पूर्वी के साथ मधुबनी और झंझारपुर के युवा मोर्चा के साथी हजारों की संख्या में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले हैं। कार्यक्रम में सभी मंडलों से युवाओं की टीम भाग लेने के लिए तैयारी कर चुकी है। इस कार्यक्रम के तैयारी के निमित्त शुक्रवार को बहादुरपुर विस क्षेत्र के प्रभारी युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष व भाजपा के जिला मंत्री बालेन्दु झा ने बहादुरपुर दक्षिणी मंडल के दिलावरपुर में युवा मो...