सीतामढ़ी, मार्च 10 -- पुपरी। राजबाग खेल मैदान पुपरी में रविवार से ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दरभंगा बनाम नानपुर के बीच खेल गया। इसमें ग्लोबल स्टार दरभंगा ने नानपुर की टीम को 48 रनों से पराजित कर दिया। दरभंगा के अंकित ने पांच ओवर में 51 रन, नौशाद ने 31 रन व हदायत ने 25 रन की पारी खेली। इसकी मदद से दरभंगा ने 175 रन का लक्ष्य रखा। नानपुर की टीम साहिल ने 21 रन, अफजल ने 27 रनों का योगदान दिया। रजाउद्दीन ने 02 विकेट व एहतेशाम ने 03 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बना। नानपुर ने 15 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट कर गयी। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि अनुपम उर्फ बमबम, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पाठक, इंद्रकुमार व संदीप मिश्र ने फीता काटकर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...