दरभंगा, नवम्बर 21 -- दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बहादुरपुर सीट से जदयू के टिकट पर फिर से जीत दर्ज करने वाले मदन सहनी को पुन: मंत्री बनाये जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेने पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। श्री सहनी को मंत्री बनाये जाने की खबर पर लोग उन्हें फोन कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकानाएं दे रहे हैं। बता दें कि 2020 में भी बहादुरपुर से जदयू के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद श्री सहनी को समाज कल्याण मंत्री बनाया गया था। इससे पहले 2015 में गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद उन्हें खाद्य व आपूर्ति मंत्री बनाया गया था। मदन सहनी का जन्म 17 मई 1971 को दरभंगा जिले के खराजपुर गांव में हुआ था। उनके पिता स्व. बिंदेश्वर सहन...